"प्रधानमंत्री जनधन योजना" इसके तहत बैंक में खुले हुए खाते में 6 महीने बीत जाने के बाद ₹10000 तक लोन लेने की सुविधा देती है

जन धन योजना लोन

जन धन योजना नियम 

इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे :- पैन कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न आय प्रमाण पत्र इत्यादि जो कि आवेदन की कमाई की क्षमता को बता सकें।

जन धन योजना नियम

इसके अलावा बैंक आवेदन से कुछ धरोहर भी जमा करती है जैसे :- जमीन का पेपर,मकान का पेपर इत्यादि।

जन धन योजना लोन

आवेदक के खाते में पिछले कुछ महीनों से पैसों का बैंक से लेनदेन का विवरण नियमित रूप से होना चाहिए साथ ही उसका खाता 1 साल पुराना होना चाहिए।

जन धन योजना लोन

आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है और साथ ही साथ कमाई का सही तरीके का भी होना जरूरी है जैसे:- कि कोई व्यवसाय, दुकान या नौकरी।

जन धन योजना लोन राशि

प्रधानमंत्री जनधन खाते में लोन 5000 से लेकर 10000 तक दिया जाता है इसे ओवरड्राफ्ट भी कहा जाता है यदि खाता कारक कोई छात्र है जिसका खाता नियमित रूप से चलन में है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ

यह खाता औरों खाता से अधिक सुरक्षित होता है इस खाते में जमा राशि दूसरे खातों से अधिक सुरक्षित होता है या खाता से लूटपाट या अनहोनी होने से भी सुरक्षित रहता है।

महिला जन धन योजना

प्रधानमंत्री जनधन योजना का मेन उद्देश्य महिलाओं एवं आदमी को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है प्रधानमंत्री जन धन योजना से आम आदमी को भी लोन मिल पाता है।

योजनाओ की अन्य जानकारी जानने  के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow