एक मिस्ड कॉल देकर जाने प्रधानमंत्री जन धन योजना खाते का बैलेंस, डायल करें ये नंबर (Give One Missed Call & Know Your PMJDY Account Balance in Hindi, Toll free number)
प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई जन धन योजना के माध्यम से भारत के गरीब नागरिकों के बैंक में खाते खोले गए थे, जिसका नाम जन धन खाता दिया गया. और उन्हीं खातों में सरकार द्वारा जितनी भी वित्त से संबंधित योजना शुरू की गई हैं उसका लाभ पहुँचाया जाता है. पहले लाभार्थियों के जन धन बैंक खाते में कितने पैसे है लाभार्थी को यह पता करने में बैंक के चक्कर काटने होते थे. किन्तु अब हम इस लेख के माध्यम से उनके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये हैं जिससे वे घर बैठे ही अपना जन धन खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी आप नीचे कुछ बैंकों द्वारा दी गई सुविधा के आधार पर समझ सकते हैं.

प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते का बैलेंस पता करने का आसान तरीका (Easy Way to Know the Balance of PMJDY Account)
विभिन्न बैंकों में खोले गए जन धन खाते का बैलेंस पता करने का आसान तरीका हम यहाँ बता रहे हैं –
- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक :- जन धन खाता धारक यदि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक हैं और वे अपने जन धन खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल टोल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर डायल करना होगा. यहाँ से उन्हें अंतिम 5 लेनदेन एवं बैलेंस से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इसके अलावा वे 9223766666 पर भी अपने मोबाइल नंबर से डायल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक :- पीएनबी खाता धारकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद उनके मोबाइल फोन में एक मैसेज आयेगा, जिसमें उनके खाते के बैलेंस की पूरी जानकारी दी हुई होगी. इसके अलावा वे BAL (स्पेस) 16 अंकों का नंबर इसे वे 5607040 पर एसएमएस भी कर सकते हैं यहाँ से भी उन्हें सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
- बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई) के ग्राहक :- बैंक ऑफ़ इंडिया के जन धन खाता धारक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015135135 पर मिस्ड कॉल दें. कुछ समय बाद उनके मोबाइल फोन में जन धन खाता बैलेंस की जानकारी का एक एसएमएस आ जायेगा.
- ओबीसी बैंक के ग्राहक :- ओबीसी बैंक के जन धन खाता धारक को अपने खाते का बैलेंस पता करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके लिए वे टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 पर कॉल करके भी कस्टमर केयर से बात करते हुए खाता बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो इस तरह से भारत के जन धन खाता धारक घर बैठे ही केवल अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Other links –