Google News: सीईओ सुंदर पिचाई की बड़ी घोषणा, गूगल भारत में भी बनेगा फोन
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने भी अब अपना फोन भारत में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing in India) करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बारे में खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने दी है. उन्होंने यह तक बता दिया है कि गूगल का पहला मेक इन इंडिया फोन (Google’s first Make in India phone) कब तक लॉन्च हो जाएगा.
Google Pay: भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खबर, गूगल पे एप्प पर ही मिलेगा लोन

गूगल की भारत में मैन्युफैक्चरिंग: एपल को टक्कर देने की तैयारी
एपल के बाद गूगल की इस प्लानिंग के साथ भारत दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ने की तैयारी में जुट गया है. इसका कारण भी है, जब गूगल भारत में आएगा तब स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी रखने का मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. जिसमें एपल, सैमसंग के बाद गूगल का नाम होगा. भारत में प्रोडक्शन यूनिट खुलेगी तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट मिलेगा.
Google AI: अब ट्रैफिक जाम में फंसने की टेंशन हुई ख़त्म, मदद करेगा गूगल AI, जानिए कैसे
सुंदर पिचाई का ऐलान: गूगल के पहले मेक इन इंडिया फोन की तारीख
आइए पहले सुंदर पिचाई के उस पोस्ट पर नजर डालते हैं, जिसमें उन्होंने मेक इन इंडिया गूगल फोन के बारे में जानकारी दी है. गूगल के सीईओ के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि भारत में लोकल लेवल पिक्सल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी प्लानिंग के बारे में आगे कहा कि पहला डिवाइस साल 2024 में शुरू होगी. उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल ग्रोथ को देखकर सभी लोग हैरान है. हम भी ग्रोथ में भागीदार बनना पसंद करेंगे. उन्होंने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री और अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद भी किया.
कीमत का सवाल: गूगल पिक्सल की कीमत क्या होगी?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि गूगल पिक्सल की कीमत क्या होगी? इस बात की जानकारी गूगल और सीईओ सुंदर पिचाई की ओर से नहीं दी गई है. एपल भी भारत में फोन असेंबल कर रहा है. लेकिन कीमतों में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. इसका अहम कारण ये है कि एपल अभी भी फोन के पार्ट इंपोर्ट कर रहा है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या गूगल पिक्सल यहां पर सिर्फ असेंबल होगा या फिर पूरी तरह से यहीं मैन्युफैक्चर होगा. उसी आधार पर भारत में गूगल पिक्सल की कीमतें तय होंगी.
Google Pay: ट्रेन टिकट बुक करना हुआ आसान, चुटकियों में मिलेगी कंफर्म टिकट
गूगल vs एपल: साल 2024 में मोबाइल मार्केट में टक्कर
एपल और गूगल के बीच साल 2024 में बड़ी टक्कर शुरू हो जाएगी. गूगल के पिक्सल की लड़ाई आईफोन के साथ है. दोनों के लॉन्च ईवेंट भी आसपास भी होते हैं. ऐसे में गूगल और एपल के बीच भारत में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों इंडिया की मार्केट में हिस्सेदारी हासिल करने की होड़ में होंगे. जिस तरह से एपल ने भारत में अपने कदम रखें हैं, वैसे ही गूगल भी अपनी एंट्री करने जा रही है.
भारत में टेक्नोलॉजी की बढ़ती पहचान: गूगल की एंट्री और टेस्ला की डील
एपल ने भारत में आकर इस बात को साबित कर दिया है कि इस देश में दुनिया की फैक्ट्री बनने की पूरी तरह से काबिलियत है. इसी को भारत सरकार भुना भी रही है. भारत में एपल की ग्रोथ को दिखाकर दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. जिसमें गूगल एक नया नाम जुड़ गया है, जोकि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में दिखाई देगा. उसके बाद टेस्ला भी लाइन में है और उसके साथ डील फाइनल हो चुकी है.
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –
- RBI Big Announcement: अब EMI चुकाने वालो के लिए आरबीआई की बड़ी राहत
- Skill India Digital App: युवाओं की होगी सही स्किल ट्रेनिंग, साथ में मिलेंगे नौकरी के अवसर
- Ration Card: कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी अब किट में मिलेंगीं 6 वस्तुएं
- प्राइमरी में BEd की मान्यता समाप्त, टीचर बनने के लिए अब करना होगा ITEP कोर्स,