बचत खाता को जन धन खाते में बदल कर पायें 500 रूपए हर माह

अब बचत खाता धारक महिलाएं भी अपने खाते को जन धन खाते में बदल कर सरकारी योजना का लाभ कमा सकती हैं (How to convert Saving Account to Jan dhan Account, Process, Eligibility)

कोरोनावायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक घोषणा की गई थी, कि ऐसी महिलाएं जोकि जन धन खाता धारक हैं उनके खाते में प्रतिमाह 3 महीने के लिए 500 की सहायता राशि जमा की जाएगी. यह सहायता सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देने का फैसला किया था. अब इस योजना के तहत सहायता राशि उन महिलाओं को भी दी जाएगी, जिनके पास जन धन खाता नहीं है लेकिन बचत खाता हैं ये महिलाएं या तो अपना नया जन धन खाता खुलवा सकती हैं या फिर अपने मौजूदा बचत खाते को जन धन खाते में तब्दील भी करा सकती हैं. यह कैसे होगा इसकी जानकारी आप इस लेख को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं.

JanDhanYojana

बचत खाते को जन धन खाता में तब्दील कैसे करें (How to Convert Saving Account to Jan Dhan Account)

यदि कोई महिला पहले से ही एक बचत बैंक खाता धारक है, तो उनके लिए अपने मौजूदा बचत खाते को जन धन खाते में बदलना बहुत आसान होगा. इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम महिला को अपने बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • वहां पहुँचने के बाद उन्हें अपने मौजूदा बचत बैंक खाते के खिलाफ रुपे कार्ड जारी करने के लिए बैंक को एक लिखित आवेदन देना होगा.
  • इस आवेदन फॉर्म को वे बैंक में ही जमा कर दें, इसके बाद जब एक बार उनका रुपे डेबिट कार्ड जारी हो जायेगा, उसके पश्चात उनका बचत खाता अपने आप ही जन धन खाते में बदल जायेगा.

जन धन बैंक खाता धारक महिलाओं के अकाउंट में ट्रान्सफर हुई 500 रूपये की पहली किश्त, किस तारीख को निकाल सकते है यहाँ पढ़े

बचत खाते को जन धन खाते में तब्दील करने के लिए पात्रता (Eligibility)

इसके लिए सबसे बड़ी पात्रता यह है कि महिलाओं के पास बचत खाता हो. और साथ ही सरकार इस सुविधा का लाभ उन महिलाओं को देना चाहती हैं जोकि गरीब है. लेकिन सरकार ने इसकी पात्रता मापदंड की कोई जानकारी नहीं दी हैं अतः इसके तहत महिलाओं को केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली प्रतिमाह 500 रूपये की राशि का लाभ देने की ही बात कही गई है.

महिलाओं के बचत खाते के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा (Overdraft Facility for Saving Account Holder Women)

अपने बचत खाते को जन धन खाते में बदलने वाली महिलाओं का बचत खाता सरकार द्वारा दी जा रही 10,000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए भी पात्र होगा. लेकिन इसके लिए यह शर्त रखी गई है कि खाता धारक के पास लोन डिफ़ॉल्ट हिस्ट्री न हो. इसके अलावा यह 10 हजार रूपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा केवल उन जन धन खाता धारकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास सीआईबीआईएल का अच्छा स्कोर है.

किसानों का पैसा खाते में जमा हुआ है या नहीं ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

महिलाओं के बचत खाता के लिए बीमा कवरेज (Insuarance Coverage Facility for Saving Account Holder Women)

बचत खाता धारक महिलाओं का खाता जन धन खाते में सफलता पूर्वक बदल जाने के बाद यह बीमा कवरेज के लिए भी पात्र हो जायेगा. रुपे कार्ड के लिए एक फॉर्म जमा करने के माध्यम से न केवल उन महिलाओं का बचत खाता 10 हजार रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए पात्र होगा, बल्कि यह इन जन धन खाता धारक महिलाओं को 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर और 3 लाख रूपये तक के जीवन बीमा कवर के लिए पात्र बना देगा.

अतः अब वे महिलाएं जिनके पास जन धन खाता नहीं है लेकिन बचत खाता हैं, तो वे भी सशक्त बन कर अपने बचत खाते को ही जन धन खाते में बदल सकती हैं, और सरकार द्वारा दी जा रही 500 रूपये प्रतिमाह की राशि प्राप्त कर सकती हैं.

Other links –