जन धन खाता बंद हो जाने पर उसे कैसे एक्टिवेट (चालू) किया जा सकता है (How to reactivate Jan Dhan dormant Account in hindi, Process, Required Documents)
हालही में कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा कोरोना सहायता के अंतर्गत ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ शुरू की गई है, जिसके तहत देश के गरीबों खासकर जो महिलाएं, किसान, मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, विधवा एवं विकलांग लोग हैं उन्हें वित्तीय रूप से सहायता प्रदान की जा रही हैं. इस योजना में महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता उनके जन धन बैंक खाते में पहुंचाई जा रही हैं. पैसे निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हुए हैं. कुछ को 100 रूपए, कुछ को 200 रूपए तो कुछ को अधिकतम 500 रूपए निकालने है. बैंकों को आर्डर दिए गए है कि वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाये. बैंक इसके लिए 2-3 लोगों को ही काउंटर पर खड़े होने की अनुमति दे रहा है.

सरकार द्वारा दिए पैसे निकालने के लिए हर कोई बैंक की तरफ दौड़ रहा है, लेकिन हालही में यह खबर भी आ रही हैं कि काफी सारे जन धन खाते निष्क्रिय हो गये हैं. जिससे लोगों को काफी निराशा हो रही हैं. जन धन अकाउंट क्यूँ बंद हो गया है, जन धन अकाउंट को फिर से कैसे सक्रीय किया जा सकता है, इस पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
आपने जन धन अकाउंट में मोदी जी ने पैसे डाले की नहीं, चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
जन धन खाता बंद होने का कारण (Jan Dhan Account Deactivate Reason)
जन धन खाता बंद हो गया हैं तो उसे किस तरह से खुलवाया जा सकता है यह जानने से पहले यह जानकारी प्राप्त कर लें कि यह निष्क्रिय किन कारणों से हुआ है. जन धन योजना की शुरुआत 2014 में हुई थी, जिसके तहत 6 साल पहले सरकार ने सभी गरीब असहाय लोगों से बैंक में अकाउंट खोलने का आग्रह किया, जिसके तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की राशि लाभार्थियों के इसी बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती थी. उस दौरान कई सारे जन धन खाते खोले गए हैं. लेकिन पिछले 3 से 4 सालों में कुछ जन धन खातों में कोई भी राशि का आदान – प्रदान नहीं हुआ है. जिस कारण से बैंकों द्वारा उन खातों को निष्क्रिय या बंद कर दिया गया कर दिया गया हैं.
हालांकि इन खातों को बंद करने से पहले बैंक द्वारा ग्राहकों को इसका नोटिस भी भेजा गया हैं कि ‘वे अपने खाते को लेनदेन के माध्यम से सक्रिय करवा लें. और साथ ही यदि उनके खाते से उनका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो उसे भी लिंक करवा लें, नहीं तो उनका खाता बंद कर दिया जायेगा’. अब जिन लोगों के जन धन खाते को बंद कर दिया गया हैं, उन्हें अब काफी निराशा हो रही है. क्यूंकि अब उन्हें सरकार द्वारा दिए गए 500 रूपए नहीं मिल पा रहे है.
जन धन बैंक खाता धारक महिलाओं के अकाउंट में ट्रान्सफर हुई 500 रूपये की पहली किश्त, कब निकाल सकते है पैसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
जन धन खाता बंद होने के बाद फिर से कैसे खुलवाएं ? (How to active Jan Dhan Account Again?)
यदि आपका जन धन खाता बंद हो गया हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसे सक्रिय कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ बातें हैं जरुरी, वह क्या हैं एवं इसकी प्रक्रिया क्या हैं इसकी जानकारी इस प्रकार हैं –
- जन धन खाते से जुड़ी सबसे पहली बात यह है कि आपका जन धन खाता आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होना चाहिये.
- जिन लोगों का जन धन खाता आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हैं और यदि उनका खाता काफी समय से लेनदेन नहीं होने की वजह से निष्क्रिय हो गया हैं, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
- क्योंकि बैंक को अपने आधार कार्ड की जानकारी देने के कुछ समय के बाद उनका खाता फिर से सक्रिय हो जायेगा, और उन्हें योजना के तहत मिलने वाले लाभ की राशि भी प्राप्त हो जाएगी.
- लेकिन यदि जिन लोगों के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो उनका खाता तब तक सक्रीय नहीं हो सकता जब तक वे अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक न करवा लें. अब कैसे होगा इसकी जानकारी आपको उसी बैंक की शाखा में जाकर मिल जाएगी.
- जन धन अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है, इसके बिना आपका अकाउंट एक्टिव नहीं हो सकता है.
अतः इस तरह से आप अपने जन धन बैंक खाते को बंद होने के बाद फिर से सक्रिय कर सकते हैं. और सरकार द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
Other links –