[पंजीयन] मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड योजना मध्यप्रदेश 2022

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड योजना मध्यप्रदेश 2020 [नया सवेरा कार्ड डाउनलोड, आवेदन फॉर्म, पंजीयन स्थिति, प्रमाणपत्र, पात्रता, पंजीकरण, फायदे, लाभ, पोर्टल]  (Mukhyamantri Jankalyan Sambal (Naya Savera) Yojana MP in Hindi) [Online Download Card, How to Apply, Shramik Panjiyan]

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे व्यक्तियों को जोकि असंगठित क्षेत्र में रहते हुए सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए एक योजना की शुरुआत की थी. जिसका नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना था. जिसके अंतर्गत उन्हें एक संबल कार्ड प्रदान किया जाता था जिसके माध्यम से उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लाभ प्रदान किये जाते थे. अब इस साल तत्कालिक मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना रख दिया, और इसमें कुछ संशोधन भी किया गया है. इसमें लाभार्थियों को नए कार्ड उपलब्ध कराये जा रहे है. इस योजना एवं इसमें मिलने वाले कार्ड की विशेषताएं जानने के लिए इस लेख पर नजर डालें.

Mukhyamantri Jankalyan Naya Savera Yojana mp

लांच की जानकारी (Launched Details)

योजना की जानकारी बिंदु योजना की जानकारी
नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना
लांच सन 2018 में
संशोधन जून, 2019 में
कार्ड का वितरण 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच
संबंधित विभाग मध्यप्रदेश श्रम विभाग
लाभार्थी राज्य के असंगठित श्रमिक
योजना में देखरेख असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कल्याण मंडल द्वारा
पोर्टल jankalyan.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0755-2555530

 

मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना मध्यप्रदेश की विशेषताएं  (Mukhyamantri Jankalyan Naya Savera Yojana MP Features)

  • असंगठित श्रमिकों का उत्थान :-

ऐसे श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में रहते हुए अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. यह योजना उनका उत्थान करेगी. इससे वे सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

  • नया सवेरा कार्ड :-

इस योजना को शुरू कर कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिकों को एक नया सवेरा कार्ड उपलब्ध कराने का निश्चय किया है, जोकि उन्हें इससे पहले प्रदान किये गए संबल कार्ड के स्थान पर दिया जायेगा.

  • कार्ड की विशेषता :-

इस नया सवेरा कार्ड को अब लाभार्थियों के आधार कार्ड से लिंक भी किया जायेगा, और साथ ही लाभार्थी के आधार कार्ड का नंबर भी उसमें दिया हुआ होगा, हालाँकि अब तक के संबल कार्ड में ऐसा नहीं था. और संबल कार्ड में इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर भी थी, जिसे इस नए कार्ड से हटा दिया गया है. नया सवेरा कार्ड लाभार्थियों को उनकी पूरी जानकारी की जांच के बाद प्रदान किया जायेगा.

  • कार्ड का वितरण :-

इस योजना में दिया जाने वाले नया सवेरा कार्ड लाभार्थियों को इसी साल 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच की अवधि में प्रदान कर दिया जायेगा. यदि आपके पास पुराना कार्ड यानि संबल कार्ड है तो इस अवधि में आप उसे बदलवा कर नया सवेरा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

  • कार्ड का वितरण निशुल्क :

इस योजना के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना है. यह पूरी तरह से निशुल्क है.

  • योजना के लाभार्थी :-

इस योजना के लाभार्थी प्रदेश के वे असंगठित श्रमिक होंगे जिनके पास पहले से संबल कार्ड होगा, उन्हें नया सवेरा कार्ड प्रदान किया जायेगा. यह कार्ड प्रदेश के लगभग 6 लाख से भी ज्यादा लोगों के पास मौजूद है. उन सभी को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा.

मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना मध्यप्रदेश के लाभ/फायदे (Jankalyan Naya Savera Card MP Benefits)

इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को जो लाभ मिलेगा वह उन सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का होगा, जिसे केंद्र एवं राज्य सरकार ने शुरू की हैं, जिनके बारे में जानकारी इस प्रकार है –

  • छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए एवं उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जायेगा.
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति योजना – ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है उन्हें सरकार द्वारा जो मातृत्व की सुविधा दी जा रही है उसे भी इस योजना के अंर्तगत लाभ दिया जायेगा.
  • ऐसे श्रमिक जो किसी दुर्घटना के शिकार हो गए हो उन्हें स्वास्थ्य बीमा भी इस योजना में दिए जाने वाले कार्ड की मदद से प्रदान हो जायेगा.
  • सरल बिजली बिल योजना – बढ़ते हुए बिजली बिल में कटौती कर उसे माफ़ भी किया जायेगा. इसमें कुछ संशोधन भी किया गया है कि जब आप इस नए कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो उस दौरान उस महीने के पहले वाले महीने में आपका जो बिल बचा होगा उसे माफ़ कर दिया जायेगा. इसके साथ ही यदि ऐसे लाभार्थी जिनके पास अब तक बिजली का कनेक्शन भी नहीं है, उन्हें यह भी बिना किसी शुल्क के प्राप्त हो सकेगा.
  • श्रमिकों को कृषि की बेहतरी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने एवं इसके लिए इससे संबंधित चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ भी लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए इस योजना को शुरू किया है.
  • अंत्येष्टि / अनुग्रह सहायता योजना – इस योजना के लाभार्थियों को अंत्येष्टि सहायता भी प्रदान की जाएगी.
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी अब इस योजना में वितरित किये जाने वाले नया सवेरा कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा, ताकि उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा मिल सके.

जनकल्याण नया सवेरा योजना मध्यप्रदेश के लिए पात्रता मापदंड (Naya Savera Card Eligibility Criteria)

  • मध्यप्रदेश का रहने वाला :- ऐसे असंगठित श्रमिक जोकि मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. उन्हें इस योजना में शामिल कर नया सवेरा कार्ड प्रदान किया जायेगा.
  • गरीबी रेखा से नीचे वाले :- ऐसे परिवार जोकि सरकार द्वारा निर्धारित की गई गरीबी रेखा से नीचे के है. उन्हें इस योजना में लाभ प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना मध्यप्रदेश में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

  • बीपीएल कार्ड :- आवेदक जब इस योजना का आवेदन करने जायेंगे तो उन्हें अपने पास अपना बीपीएल कार्ड रखना आवश्यक है, क्योंकि इस दस्तावेज के बिना आपकी और आपके परिवार की पहचान की जाएगी.
  • आधार कार्ड :- इस योजना में जो नया कार्ड उपलब्ध कराया जाना है उसमें चूंकि आधार कार्ड लिंक होगा इसलिए आवेदकों को अपने साथ अपना आधार कार्ड भी रखना होगा.
  • पासपोर्ट के आकार की 2 फोटो :– आवेदकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और उस आवेदन फॉर्म के लिए आपको 2 पासपोर्ट आकार की फोटो की आवश्यकता होगी.
  • परिवार का श्रम विभाग में रजिस्टर्ड होने का प्रमाण पत्र :- यह साबित करने के लिए की आवेदन करने वाला व्यक्ति एवं उसका परिवार श्रम विभाग के असंगठित कर्मकार में रजिस्टर्ड है आवेदकों को उसका प्रमाण भी देना होगा.

नया सवेरा कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? (How to Apply for Naya Savera Card MP ?)

इस नया सवेरा योजना में नया सवेरा कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्न चरणों को अपनाना होगा –

  • इस योजना में आवेदन कर नया कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको पहले अपने सबसे पास के सामान्य सेवा केंद्र (CSC), या ग्राम पंचायत में जाकर इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी को इसमें अटैच करना होगा, इसके बाद इसकी जांच की जाएगी कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं.
  • यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है और आपके सभी दस्तावेज भी सही है तो आपको पुराने कार्ड के बदले में नया कार्ड दे दिया जायेगा. किन्तु इसके लिए आपके पास पुराना कार्ड होना आवश्यक है.
  • और यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी में कुछ गलती निकलती है तब आवेदक को नया कार्ड प्राप्त होगा या नहीं. यह उसी अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जायेगा जहाँ आपने फॉर्म जमा किया है.

नोट :- लाभार्थी की जो जानकारी गलत है वह समग्र पोर्टल में जाकर सुधरवाई जा सकती है.

इस तरह से आपको इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो जायेगा.  

FAQ’s

Q: नया सवेरा योजना में असंगठित श्रमिक कौन हैं ?

Ans: असंगठित श्रमिक वे श्रमिक है जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष है और उन्हें सामाजिक सुरक्षा जैसे नौकरी, स्वयं का रोजगार, घरों में काम करना, या अन्य अस्थाई कार्य जिसके लिए उन्हें वेतन मिले, इसके अलावा वे किसी ऐसे कार्य में कार्यरत हो सके जो किसी एजेंसी या ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है या फिर वे किसी बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्यूटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त नहीं करते हैं.

Q: नया सवेरा योजना में कौन लाभार्थी नहीं हैं ?

Ans: इस नया सवेरा योजना में ऐसे व्यक्ति जिनके पास 1 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि है या वे शासकीय सेवा में कार्य कर रहे हो या फिर वे इनकम टैक्स भरने वाले व्यक्ति हो, उन्हें इसमें असंगठित श्रमिक का दर्जा नहीं दिया गया है. इसलिए उन्हें इसमें लाभ भी प्राप्त नहीं हो सकता है.

Q: नया सवेरा योजना में मिलना वाला कार्ड को क्यों बदला जा रहा है ?

Ans: इस नया सवेरा योजना में दिया जाने वाला कार्ड इसलिए बदला जा रहा है क्योंकि इससे पहले वाले संबल कार्ड को जल्दबाजी में बाँट दिया गया था, जिसमें जाँच की प्रक्रिया अधूरी थी. इसके अलावा इसे इसलिए भी बदला जा रहा है, क्योंकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी मौजूद थी. और यह कार्ड आधार कार्ड से भी लिंक नहीं था.

Other links –