Rajasthan Election 2023: RLP ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट, विधानसभा के मैदान में उतरे हनुमान बेनीवाल
राजस्थान, भारत: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए 10 उम्मीदवारों की यादी जारी की है। इस बार, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे और खींवसर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले है विधानसभा चुनाव, तारीखें घोषित

हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर यादी की घोषणा की
हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यादी जारी होने की जानकारी दी और कहा, “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।” यहां देखें यादी –
Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों में हो रहा बदलाव
RLP ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा
RLP ने इन 10 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव में भाग लेंगे। इसके अलावा, भोपालगढ़ सीट से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा, और कोलायत से रेवतराम पंवार को टिकट दिया गया है।
खास दिल्ली बीकानेर: कोलायत की हॉट सीट
मालूम हो, बीकानेर जिले की कोलायत सीट इस बार भी हॉट सीट है। हनुमान बेनीवाल की नजर इस सीट पर लगातार रही है। पूर्व विधायक रेवतराम पंवार को अपनी पार्टी में शामिल कर ये संकेत पहले ही दे दिए गए थे कि यहां से उन्हें टिकट दिया जाएगा। पंवार इसी क्षेत्र के निवासी हैं और यहां एससी वोट बैंक बहुतायत में है। ऐसे में माना जा रहा है कि रालोपा यहां पर बड़े दलों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस बार मनाई जाएगी 3 बार दिवाली, अमित शाह ने किया वादा
इन 10 सीटों पर RLP ने अपने प्रतिष्ठित उम्मीदवारों को उतारा है, और यह चुनाव राजस्थान के राजनीतिक मंच पर एक रोमां
चक दौर दिखा रहा है। इन उम्मीदवारों के प्रति जनमानस में कौन राजस्थान की नयी यात्रा का हिस्सा बनेगा, यह चुनाव देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –
- MP Assembly Election 2023: BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
- MP Election 2023: कमलनाथ के नामांकन के साथ मांगा गया उनकी कुल संपत्ति का ब्यौरा
- MP Election 2023: जबलपुर की एक सीट पर हो रहा बवाल, धीरज पटेरिया और अभिलाष पांडे के बीच बीजेपी का युद्ध
- मोदी जी ने मध्यम वर्ग को दिया तौहफ़ा, होम लोन पर मिलेगी बंपर सब्सिडी