जन आधार कार्ड योजना राजस्थान 2019-2020 [Rajasthan Jan – Aadhaar Card Yojana Number, e-Card Number Download, Enrollment Number, Registration Form, Status Check, Services List, Family, Portal, App, Helpline Tollfree, FAQ, E-Mitra+, Know Your EID] janaadhaar.rajasthan.gov.in
राजस्थान में पहले सारी योजनाओं का लाभ भामाशाह कार्ड के अंतर्गत मिलता था परंतु अब उसे बदल कर जन आधार कार्ड में तब्दील कर दिया गया है.
राजस्थान की सरकार ने बजट 2019 एवं 2020 के अपने सेशन में वन नंबर वन कार्ड वन आईडेंटिटी को ध्यान में रखकर एक नए कार्ड का एलान किया हैं जिसका नाम जन आधार कार्ड है. सरकार अपनी योजनाएं जनमानस तक पहुंचाने में बहुत सी परेशानियां महसूस कर रही थी, इसीलिए उन्होंने इस एक पहचान पत्र को लाने का निर्णय लिया. अब राजस्थान में मिलने वाली सभी योजनाएं इस एक जन आधार कार्ड के अंतर्गत मुहैया कराई जाएंगी. इस जन आधार कार्ड के लिए किस तरह से पंजीयन कराया जा सकता है एवं कौन से दस्तावेज इसके लिए महत्वपूर्ण माने जाएंगे आदि सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दी गई है.

कार्ड का नाम |
जन – आधार कार्ड [वन नंबर वन कार्ड वन आईडेंटिटी] |
पुराना कार्ड |
भामाशाह कार्ड |
पोर्टल | janaadhaar.rajasthan.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 18001806127 |
लागु तिथि | अगले वर्ष अप्रैल |
जन आधार कार्ड के लिए कैसे नामांकन करवाए [How To Enrol or Register Under Jan Aadhaar]
जन आधार कार्ड के लिए सरकार द्वारा एक जन आधार आधिकारिक पोर्टल लांच किया गया है जिसके जरिए सरकार ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया को नागरिकों तक पहुंचा रही है.
- विजित होम पेज
ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले नागरिकों को जन आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके उसके होम पेज को खोलना होगा. इसी पेज कर जन आधार की अन्य जानकारियां भी दी गई हैं.
- आवेदन के लिए
जो लोग जन आधार कार्ड के अंतर्गत फॉर्म भरना चाहते हैं वे लोग स्क्रीन को नीचे ले जाएं, जहां उन्हें जन आधार इनरोलमेंट का हाइपर लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- विकल्प का चुनाव
अगले पेज पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे सिटीजन रजिस्ट्रेशन, सिटीजन एनरोलमेंट, फॉरगेट रजिस्ट्रेशन, एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट, अपलोड डॉक्यूमेंट एवं कार्ड स्टेटस.
-
अगर आप कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सिटीजन रजिस्ट्रेशन हायपर लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरे
अगले पेज पर कुछ जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग एवं जन्म तारीख आदि पूछी जाएगी जिसे सावधानी से ठीक भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी जानकारी सिस्टम पर पहुँच जायेगी और आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर मेसेज द्वारा भेजा जायेगा.
- सिटीजन इनरोलमेंट
ऊपर दी गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सिटीजन इनरोलमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा, यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर क्लिक करना होगा इस तरह पंजीयन की प्रक्रिया पूरी मान ली जाएगी.
किसान ऋण मुक्ति योजना एमपी कर्ज माफी लिस्ट यहाँ देखें.
इसके अलावा अन्य विकल्प भी दिए गए हैं जिसके अंतर्गत –
फॉरगेट रजिस्ट्रेशन
अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो इस विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना सिटीजन रजिस्ट्रेशन नंबर पुनः प्राप्त कर सकते हैं.
एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट
इस विकल्प पर क्लिक करके आप रसीद संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या अथवा आधार संख्या इन तीनों में से किसी एक का चुनाव करके अपनी एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट प्राप्त कर सकते हैं.
अपलोड डॉक्युमेंट
इस विकल्प के जरिए आप अपनी रसीद संख्या डालकर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जो कि जन आधार कार्ड को प्राप्त करने में जरुरी हैं.
अपने कार्ड का स्टेटस जानने के लिए क्या करें ?[ How to Check Jan Aadhar Card Status]
अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए स्टेटस हाइपर लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद रसीद संख्या अथवा जन आधार संख्या दोनों में से किसी एक के जरिए आप अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं.
राजस्थान जन आधार योजना मोबाइल एप्स कैसे डाउनलोड करें? [How to Download and Install Jan – Aadhaar App]
राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार कार्ड के लिए पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है, नागरिक इस योजना के तहत नामांकन कराने हेतु वेबसाइट के अतिरिक्त मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
राजस्थान जन आधार मोबाइल ऐप लिंक के जरिए नागरिक इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके, इंस्टॉल कर सकते हैं. इस एप के द्वारा नागरिक उन सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं जो कि उन्हें ऑनलाइन पोर्टल द्वारा मिलती है, जैसे इस ऐप के जरिए नागरिक जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जन आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं, जन आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट करवा सकते हैं, एवं डीबीटी ट्रांसफर संबंधित सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप 15 एमबी का है जिसे एंड्रॉयड वर्जन 4.1 के लिए बनाया गया है.
फसल ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश लिस्ट यहाँ देखें.
Jan – Aadhaar FAQ
जन आधार कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिसे एक नंबर, एक कार्ड एक पहचान के तौर पर जाना जाता है. इस कार्ड के जरिए सरकार एक डेटाबेस तैयार करना चाहती है जिसके अंतर्गत राजस्थान के रहने वाले परिवारों एवं परिवारों के सदस्यों की एक सूची तैयार की जा सके. यह जन आधार नंबर किसी परिवार विशेष एवं उसमें रहने वाले सदस्यों के लिए एक यूनिक आईडी नंबर की तरह कार्य करेगा. इस जन आधार नंबर के जरिए सरकार सीधे नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी. इस नंबर की सहायता से नागरिकों को मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में जमा करवा दी जाएगी. सरकार एवं नागरिकों के बीच में पारदर्शिता लाने के लिए एवं कार्यों को आसान बनाने के लिए जन आधार कार्ड को चालू किया जा रहा है.
अगले वर्ष मार्च तक भामाशाह कार्ड बंद जो जायेंगे एवं अप्रैल से जन आधार कार्ड शुरू होंगे
इसका जवाब है नहीं. पहले से रजिस्टर लाभार्थियों की सूची सरकार के डाटाबेस में है. इस जन आधार संख्या को सरकार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज या कॉल के द्वारा बताएगी. इसे किसी भी नजदीकी ई मित्र पर जाकर अपने आधार अथवा परिवार पहचान नंबर को सिस्टम में डालकर जन आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है.
योग्य लाभार्थी नए जन आधार कार्ड के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी ई मित्र के द्वारा आवेदन कर सकता है. लाभार्थी को ये सुनिश्चित करना होगा कि उसका नाम पहले पंजीकृत न हो. आवेदन की पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद, 10 अंकीय कार्ड नंबर मोबाइल में मेसेज के द्वारा मिल जायेगा.
जन आधार नामांकन के लिए केवल दो तरह के दस्तावेज मान्य हैं जिसमें एक पहचान पत्र होना चाहिए एवं दूसरा एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिसके लिए नागरिक आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पानी का बिल, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासबुक की फोटो कॉपी, बीपीएल कार्ड, पैन कार्ड आदि जमा करवाया सकता है.
जन आधार कार्ड में भरी जानकारी अगर गलत है तो उसे करेक्ट करने के लिए नजदीकी ई मित्र अथवा ई मित्र प्लस पर जाकर जानकारी को सही करवाया जा सकता है.
जी हां, जन आधार कार्ड पूरे परिवार के लिए बनाए जा रहे हैं जिसमें परिवार और उसमें रहने वाले सदस्यों की जानकारी महत्वपूर्ण है इसीलिए जरूरी है इसके नामांकन के समय सभी सदस्य मौजूद हो.
जी हां, क्योंकि जन आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी है और यह सत्यापन आधार कार्ड नामांकन में पूरा हो चुका है इसीलिए जरूरी है कि नागरिको के पास उनका आधार कार्ड हो.
नहीं, जन आधार नामांकन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं तय किया गया है यह एक मुफ्त प्रक्रिया हैं.
इसके अंतर्गत परिवार में वह महिला जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और जिसके लिए सारे परिवार की सहमति हो, उसे परिवार का मुखिया माना जाएगा लेकिन अगर 18 वर्ष से अधिक की उम्र की कोई महिला परिवार में नहीं है तो इस स्थिति में 21 वर्ष से अधिक की उम्र के पुरुष को परिवार का मुखिया बनाया जाएगा. लेकिन अगर परिवार में 18 वर्ष से अधिक की महिला एवं 21 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष नहीं है तो उस स्थिति में परिवार में जो भी सबसे ज्यादा उम्र का व्यक्ति होगा उसे परिवार का मुखिया बनाया जाएगा.
एक पहचान पत्र के रूप में लाभ मिलेगा.
सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसमे मुख्यरूप से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम शामिल हैं.
Other links –