Share Market: सैलरी से कितने बचाएं रुपये? फॉलो किये ये टिप्स तो नहीं रहेगी पैसों की कमी, जानिए क्या है बेस्ट एसेट

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Share Market: सैलरी से कितने बचाएं रुपये? फॉलो किये ये टिप्स तो नहीं रहेगी पैसों की कमी, जानिए क्या है बेस्ट एसेट

1. निवेश नहीं करना एक बड़ी गलती

वॉरेन बफे कहते हैं कि जो लोग इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहे हैं, वे अपनी लाइफ में बड़ी गलती कर रहे हैं। उनका कहना है कि समय के साथ सब चीजों के दाम बढ़ते जाते हैं। बढ़ती महंगाई और बढ़ते खर्चों को इन्वेस्टमेंट ही मैनेज कर सकता है। इसलिए कम उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी पहली सैलरी से ही कुछ पैसे निवेश करना शुरू कर देने चाहिए।

Infosys WFH Policy: टीसीएस और इंफोसिस के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

Share Market: सैलरी से कितने बचाएं रुपये? फॉलो किये ये टिप्स तो नहीं रहेगी पैसों की कमी, जानिए क्या है बेस्ट एसेट
Share Market: सैलरी से कितने बचाएं रुपये? फॉलो किये ये टिप्स तो नहीं रहेगी पैसों की कमी, जानिए क्या है बेस्ट एसेट

2. वेतन से बचाएं इतना रुपया

वॉरेन बफे कहते हैं कि अगर आपकी हर महीने की आमदनी 10,000 रुपये है, तो आपको 2,000 रुपये जरूर बचाने चाहिए। यह 2000 रुपये इमरजेंसी में आपके काम आ सकते हैं। एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि आपको 6 महीने के घरेलू खर्च के बराबर एक इमरजेंसी फंड बना कर रखना चाहिए।

Tata Motors Work from Home- घर बैठे पैसा कमाने का मौक़ा दे रहा हैं Tata Motors

3. निवेश में कितना लें रिस्क

वारेन बफे कहते हैं कि आपको उतना ही जोखिम लेना चाहिए, जितना आप आसानी से उठा सकें। उन्होंने कहा है कि अगर आप नदी किनारे बैठ कर दोनों पैर पानी में डालकर उसकी गहराई नापने की कोशिश करेंगे, तो आप डूब सकते हैं। इसके लिए जरूरी यह है कि आप एक हाथ से मजबूती से किनारे को पकड़े रहें और एक पैर पर खुद का बैलेंस बनाकर दूसरे पैर से नदी का अंदाजा लगाएं। अगर आप इस तरीके से नदी की गहराई का आकलन करेंगे तो आप डूबने से बच सकते हैं।

4. जिस निवेश की समझ नहीं, वहां नहीं लगाएं पैसे

वॉरेन बफे कहते हैं कि जिस निवेश विकल्प की आपको समझ नहीं है, वहां कभी पैसे नहीं लगाएं। वे कहते हैं, “महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि आप क्या जानते हैं और यह जानना कि आप क्या नहीं जानते हैं।”

TATA Steel Work From Home: टाटा कंपनी 10वीं पास को दे रही नौकरी , सैलरी 35000 महिना

5. सॉक्स हों या स्टॉक्स, सिर्फ क्वालिटी के ही खरीदें

वॉरेन बफे कहते हैं कि सॉक्स हों या स्टॉक्स, सिर्फ क्वालिटी के ही खरीदें। वो भी सस्ते में खरीदें।

वे कहते हैं कि जिन कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हों, उनके शेयर ही खरीदे। साथ ही ये शेयर तब खरीदें, जब इनमें अच्छी गिरावट आ चुकी हो। वे कहते हैं कि जब बाजार गिर रहा हो, तो वह खरीदारी का अच्छा समय होता है।

6. खूब पढ़ें और सोचें

बफे अपने दिन का अधिकांश हिस्सा करीब 80% पढ़ने और सोचने में बिताते हैं। वे कहते हैं, “निवेश के बारे में सोचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप एक कमरे में हों और वहां दूसरा कोई और न हो। वहां आप सिर्फ सोचें। अगर यह तरीका काम नहीं करता है, तो कुछ और काम नहीं करेगा।”

Work Form Home- महिंद्रा कंपनी में घर बैठे काम करके 26 हजार महिना कमायें, करें जल्दी अप्लाई

7. अपना रिसर्च खुद करें

वॉरेन बफे कहते हैं कि उन लोगों के अनुमान या भविष्यवाणी पर कभी भरोसा ना करें, जिनका उस अनुमान से जुड़ा अपना कोई हित हो। बफे कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट के मामले में एक्सपर्ट्स या एजेंट्स के अपने स्वार्थ होते हैं। इसलिए हमेशा निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च कर लेनी चाहिए। वॉरेन बफे का कहना है कि किसी कंपनी के कामकाज या उसके नतीजे पर आंख बंद कर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। इसी को उदाहरण से समझाने के लिए उन्होंने नाई वाली बात कही।

8. सब लालची हों तो डरो और सब डर रहे हों तो लालची हो जाओ

वॉरेन बफे कहते हैं कि जब सब कुछ अच्छा ही अच्छा नजर आ रहा हो, तो शंकालु हो जाएं। वे कहते हैं कि जब दूसरे लालची हों, तो डरो और जब सब डर रहे हों, तो लालची हो जाओ।

Bank Account Block: क्या आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया हैं? तो आईये जानते हैं इसे ठीक कैसे करें

9. मौके को जाने ना दें

वॉरेन बफे कहते हैं कि एक निवेशक को हमेशा मौके की तलाश में रहना चाहिए और जब वह मिल जाए, तो चूकना नहीं चाहिए। जो लोग ऐसे मौकों को भुना लेते हैं, वे हमेशा सफल होते हैं।

10. अपना सबसे बेस्ट एसेट आप खुद

वॉरेन बफे कहते हैं कि आपकी सबसे बड़ी संपत्ति आप स्वयं हैं। इसलिए आपका सबसे अच्छा निवेश आप स्वयं हो। इसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती।

होमपेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now