यूपी एकमुश्त समाधान योजना 2022 ( आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, लाभ, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) UP Ek Must Samadhan Yojana ( registration, eligibility criteria, list, status, Benefits, helpline number, last date, how to apply, documents, amount application form, official website, portal )
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए यूपी की राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना को लाने की घोषणा की है। सरकार ने इस इस योजना के अंतर्गत किसानों को एकमुश्त लोन चुकाने पर तीस प्रतिशत से सौ प्रतिशत छूट का लाभ उठा पाएंगे। देश में किसानों की स्थिति कई बार काफी बुरी हो जाती है जब वो समय पर कर्ज़ नहीं चुका पाते हैं। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना जैसी दूरदर्शी योजना का पदार्पण किसानों को राहत प्रदान करेगा। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी एकमुश्त समाधान योजना के संदर्भ में विस्तार से समझते हैं।

यूपी एक मुश्त समाधान योजना 2022 [ UP Ek Must Samadhan Yojana]
योजना | उत्तर प्रदेश एक मुश्त समाधान योजना |
साल | 2022 |
किसने शुरू की | यूपी की राज्य सरकार |
लाभार्थी | यूपी किसान |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
वेबसाइट | https://www.upenergy.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1912 |
उद्देश्य | किसानों को लोन भरने में छूट |
क्या है यूपी एक मुश्त समाधान योजना?
यूपी एकमुश्त समाधान योजना यूपी सरकार द्वारा साल 2022 में लाई गई योजनाओं में से एक है। इसका अनावरण राज्य में रह रहे उन किसानों को लाभ पहुंचाना है जो अपना लोन चुकाने में असमर्थ हैं। सरकार ने इस योजना के तहत तीस से सौ फीसदी छूट देने का मन बनाया है। साथ ही साथ जो किसान लोन चुकाना चाहते हैं वो आसानी से इस योजना के अंतर्गत लोन चुका पाएंगे। पर खास बात ये है कि फायदा उन्ही किसानों को मिलेगा जो 31जुलाई से पहले अपना लोन चुकाएंगे।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना का उद्देश्य
यूपी एकमुश्त समाधान योजना राज्य के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लाई गई है। कभी कभी संसाधनों की कमी के चलते किसान अपना लोन और उससे जुड़े ब्याज को समय पर चुकाने में असफल रहते हैं। यूपी की सरकार ने किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए यूपी एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत किसानों तीस से सौ फीसदी तक की छूट दी जाएगी ताकि वो अपना लोन चुका सकें।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- यूपी एकमुश्त समाधान योजना का लाभ वही किसान उठा पाएंगे जो इस वर्ष 31जुलाई से पहले लोन भरेंगे।
- यूपी एकमुश्त समाधान योजना किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करेगी।
- यूपी एकमुश्त समाधान योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो मोड्स में अप्लाई किया जा सकेगा।
- इस योजना से मदद मिल जाने से किसान कृषि संबंधी ज़रूरतों के लिए आगे भी लोन ले पाएंगे एवं पुराने कर्ज़ से उन्हें राहत मिलेगी।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना के लिए पात्रता [Eligibility]
- यूपी एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए यूपी का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
- इस योजना में उन किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने लोन ले रखा है।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज [ Documents ]
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जमीन के कागज़
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
यूपी एक मुश्त समाधान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया [UP Ek Must Samadhan Yojana Online Registration]
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज आएगा।
- होमपेज पर एकमुश्त समाधान योजना वाला विकल्प ढूंढना होगा। फिर उसपर क्लिक करें l
- क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। मांगी गई जानकारी को वहां भर दें।
- जानकारियों को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और इस प्रकार अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन [ UP Ek Must Samadhan Yojana Offline Registration ]
- ऑफलाइन आवेदन के लिए सहकारी ग्राम विकास बैंक ( लखनऊ) से संपर्क करने की आवश्यकता है।
- वहां से एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा।
- इसे भर कर मांगे गए दस्तावेजों के साथ अटैच कर बैंक के कर्मचारी को देना होगा।
- इसके बाद आपके एप्लीकेशन पर कारवाई की जाएगी।
यूपी एक मुश्त समाधान योजना हेल्पलाइन नंबर [UP Ek Must Samadhan Yojana Helpline Number]
यूपी एकमुश्त समाधान योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर, फैक्स, ईमेल आईडी से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं। आप अपनी सुविधा के लिए इन्हें प्रयोग में ला सकते हैं:
- ईमेल:upsgvb@yahoo.in , ldb@up.nic.in
- फैक्स:0522-2239806
- वेबसाइट:www.upenergy.in
- हेल्पलाइन:1912
FAQs
ANS- यूपी
ANS- किसानों को
ANS- जी
ANS- 1912
Other Links –