AIIMS Vacancy:
1 लाख
तक मिलेगी
सैलरी
,
10वीं पास से ग्रेजुएट तक
कोई भी करें
आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
यानि
एम्स
ने लगभग
755 पदों
पर भर्ती निकाली है, जिसमें
ग्रुप बी के 186
और
ग्रुप सी के 589 पोस्ट
पर भर्तियाँ होंगी.
इन सभी पोस्ट में भर्ती के लिए
10वीं,12वीं, ग्रेजुएशन
आदि
पास
कर चुके उम्मीदवार जिनकी
आयु 21 से 35 साल के बीच
है वे पात्र हैं.
इच्छुक उम्मीदवार AIIMS की
अधिकारिक वेबसाइट
में जाकर
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
भर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
30 जुलाई अंतिम तिथि
निर्धारित की गई है.
जनरल
और
ओबीसी
केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए
आवेदन शुल्क 3,000 रूपये
और
एसटी-एससी एवं EWS
उम्मीदवारों के लिए
2400 रूपये
है.
उम्मीदवारों का
सिलेक्शन CBT
यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
निर्धारित पदों पर भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह
35 हजार से 1 लाख 5 हजार रूपये तक
की सैलरी मिलेगी.
AIIMS
में
18 केटेगरी
में भर्तियाँ निकली हैं, जिसमें
अलग-अलग पदों
पर उम्मीदवारों की
भर्ती
की जाएगी.
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Arrow
Share