PM Jan Dhan Yojana: अपने जन-धन खाते का बैलेंस फटाफट चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है

इस योजना में ग्राहकों को कई बड़ी सुविधाएं भी दी जाती हैं.

आप घर बैठे मिस्ड कॉल के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है 

अपने जन-धन खाते का बैलेंस दो तरीकों से पता लगा सकते हैं पहला मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिये

PFMS पोर्टल के जरिए

Arrow

. सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic. पर जाएं. . ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें. . अपना अकाउंट नंबर एंटर करें. . दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा . कैप्चा कोड को भरें. . खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें स्टेटस 

Arrow

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आपको 18004253800 या 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल  करना होगा 

आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस पर मिस्ड कॉल करना है.

योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow