आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है या मिला नहीं है तो अपनाये ये आसान स्टेप्स
आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card) का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Common Service Center (CSC) में जाना होगा | ध्यान रखें कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है
इसलिए मोबाइल में आये हुए फर्जी लिंक्स मैसेज से सावधान रहें और अपने निजी जानकारी न दें क्योंकि आप खुद आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं
डाक्यूमेंट्स
. आधार कार्ड
. बीपीएल कार्ड (खाद्यान कूपन) की original प्रति
. समग्र आईडी नंबर
. राशन कार्ड नंबर
. RSBY URN नंबर
. लाभार्थी का Finger print
रजिस्ट्रेशन के पश्चात जब तक approval नहीं मिलता गोल्डन कार्ड प्रिंट नहीं किया जा सकता इसलिए एक दो दिन के बाद उसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड ले लें
आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है या मिला नहीं है तो अपनाये ये आसान स्टेप्स
स्टेप1: PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा |
स्टेप 2 : Download Ayushman Card वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
स्टेप3: सेलेक्ट ऑप्शन आधार टैब दिखाई देगा, जिसे हमें सेलेक्ट करना है|
स्टेप4: इस तरह से पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे स्कीम ,स्टेट , और आधार नंबर एंटर करना होगा|स्टेप5:अपना स्टेट सेलेक्ट करना है, और आधार नंबर एंटर करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना है|स्टेप6: OTP एंटर करने के बाद बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करना हैस्टेप7: आयुष्मान कार्ड Download Card बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं