1 अगस्त
से मिलेगी
फ्री इलाज
की सुविधा,
लेट होने पर 3 महीने बाद मिलेगा लाभ,
31 जुलाई लास्ट डेट
बढ़ते इलाज के खर्चों
को देखते हुए सरकार ने गरीबों के लिए ये योजना चलाई है.
योजना में जिले के सभी
वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी, ई-मित्र या महंगाई राहत शिविरों
के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते है।
31 जुलाई
के बाद रजिस्ट्रेशन होने पर
1 अगस्त से लाभ
मिलेगा।
31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
नहीं करवाया तो, 3 महीने बाद यानी 1 नवंबर से योजना का लाभ मिल पाएगा।
यह
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
है। जोकि
राजस्थान सरकार
के द्वारा शुरू की गई है।
पंजीयन करवाने के बाद लाभार्थी व परिवार को
25 लाख रुपए का निशुल्क उपचार
मिल सकेगा।
साथ ही
10 लाख रुपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा कवर
भी निशुल्क मिलेगा।
ऐसी ही अन्य लेटेस्ट योजना की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Arrow
Arrow
Share