पीएम आवास के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी

जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए मकानों की बुकिंग करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एलडीए की हरदोई रोड पर मौजूद बसंत कुंज

योजना के sector-i में बने हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान के लिए बुकिंग स्टार्ट हो गई है।

इस योजना के अंतर्गत बनाए गए मकानों के लिए 30 सितंबर साल 2023 तक पंजीकरण की प्रक्रिया चलेगी।

पंजीकरण को ऑनलाइन करवाया जा सकता है। योजना के माध्यम से 3792 मकानों को एलोट किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत जो मकान बनाए गए हैं, उनकी मूल कीमत तो ₹729550 होती है,

परंतु जिन लोगों को लाभार्थियों के तौर पर चुना जाएगा, उन्हें सिर्फ ₹479550 में सरकार के द्वारा मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

अर्थात व्यक्ति ₹479550 की कीमत अदा कर के मकान को अपने नाम करवा सकता है।

योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोगों को तकरीबन ₹250000 की सब्सिडी प्राप्त होगी।

इस www. ldaonline. co .in वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

ऐसी ही अन्य लेटेस्ट योजना की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Arrow
Arrow

Share