. अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं, तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं.
आपको आवेदक केना है तो आपको आधारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।।
. दूसरा आप्शन हैं 2 से 4 वर्ष का लॉन्ग टाइम रिस्क कवरेज. अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी
बीमा राशि के लिए क्लेम करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी एवम ऑनलाइन वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता हैं.
. अगर प्रीमियम की राशि वक्त पर अदा ना की जाये तब बैंक अथवा बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी टर्मिनेट की जा सकती हैं.