लाभार्थी के स्टेटस में लिखा है Waiting for approval by state तो इसका ये है मतलब

PM Kisan eKYC अभी क्यों है बंद, क्या इसके बिना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त?

STEP-1: पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

STEP-2: यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। STEP-3: नए पेज पर आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए।

STEP-4: आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें। STEP-5: यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी।

Waiting for approval by state का क्या है मतलब आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में थोड़ा विलंब है।

ऐसी ही लेटेस्ट योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow