हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022

इस बार हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले किसानों के लिए नई योजना जारी की है। यह योजना मंगलवार 10 मई 2022 को जारी की गई थी।

जिसके लिए किसानों को प्रति 10 एकड़ जमीन पर चारा की खेती करने के लिए ₹10000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

विशेषताएं

. इस योजना का लाभ केवल राज्य के किसानों को ही प्राप्त होगा। . गौशाला के साथ बातचीत करनी होगी और फिर चारा का पैदावार करके उन्हें चारा पहुंचाना होगा। . जब चारे को गौशाला को देंगे तब उन्हें सरकार के तरफ से उनके इस कार्य के लिए धनराशि दी जाएगी।

Arrow

. इस योजना के बाद गौशालाओं के पशुओं को चारा के बारे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनके पास चारा पहले से ही उपलब्ध होगा। . ये योजना उन लोगों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है जिनके पास 10 एकड़ जमीन है।

पात्रता

. जो हरियाणा राज्य में रहते है वही लोग शामिल हो सकते हैं। . जो पेशे से किसान हो और चारा का उत्पादन करना जानते हो। . गौशालाओं के पास जाकर उनके साथ संबंध बनाना होगा और उन्हें चारा देने की बात कहनी होगी।

अप्रैल महीने में हरियाणा राज्य में उपस्थित 594 गौशालाओं में चारा पहुंचाने के लिए 13.44 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है ताकि वह अच्छे से योजना को लागू करें

दस्तावेज

. आधार कार्ड . मूल निवासी प्रमाण पत्र . बैंक अकाउंट खाता . पासपोर्ट साइज फोटो . मोबाइल नंबर 

आवेदन

1. आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 2.  होम पेज में जाएंगे हरियाणा चारा बिजाई योजना की लिंक देखने को मिलेगी। 3. आप उस लिंक पर क्लिक कर दीजिए।

Arrow

4. आवेदन फॉर्म भरने की पूरी गाइडलाइन दे दी जाएगी। 5. गाइडलाइन को ध्यान से पढ़िए और फॉर्म भरना शुरू कीजिए। 6. सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिए। 7. एक बार फॉर्म की जांच कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए

योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow