गुना में कमलनाथ और काँग्रेस सरकार पर जमकर बरसे सिंधिया- सिंधिया बोले काँग्रेस ने किए जूठे वादे और बाटें नकली सर्टिफिकेट
गुना, मध्यप्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 2018 में किए गए वादों का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों के कर्जे के माफी का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा नकारात्मक रूप से तोड़ा गया है।

सरकारी टीचर बिना B.Ed किए पा सकेंगे नौकरी, सिर्फ ग्रेजुएट होने पर मिलेगी नौकरी
सिंधिया ने साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “2018 में मंच से कहा गया था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे अन्यथा मुख्यमंत्री बदल देंगे। मैं भी मंच पर था और मैंने भरोसे में उसी बात को दोहराया। लेकिन सरकार बनने के बाद, 15 महीने की कांग्रेस सरकार में किसानों की कर्जमाफी के 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गए। इसके अलावा, मेरे से भी मेरा कर्जा माफ करा दिया गया।”
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर रहती, तो क्या लाड़ली बहनों को 1250 रुपये मिल पाते, किसानों को 10 हजार रुपये मिल पाते, और लाड़ली बहना आवास योजना का भी पालन किया जाता। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सरकार बदलने के बाद यह सब ठीक हुआ है?
PM Modi News: पीएम मोदी ने पैरा एशियाड में पदक जीतने वाले मनदीप को दी बधाई
चुनाव पार्टियों का चुनाव नहीं है
केंद्रीय मंत्री ने इसे एक चुनाव पार्टियों का नहीं, बल्कि बुजुर्गों और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने वाले चुनाव के रूप में दर्शाया। वह बोले, “कुर्सी देखते ही यह कहते हैं कि आजा-आजा। 17 नवंबर को इस जोड़ी को बाय-बाय कर देना है।”
SBI News: 6 साल के लिए दे रहा 20 लाख का लोन, जानिए कौन उठा सकता है इसका लाभ
उन्होंने चुनाव में समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ आने की अपील की और सरकार के कामों की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की नजर केवल कुर्सी पर ही रहती है, जबकि यह चुनाव बुजुर्गों और बच्चों के भविष्य के लिए है।
होम पेज़ | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –
- Govt. Gift News: सरकार ने की मानदेय में दुगुनी वृद्धि, अब खाते में आएंगे 30,000 रुपये तक, पेंशन राशि भी बढ़ाई
- Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले है विधानसभा चुनाव, तारीखें घोषित, जानें आपके राज्य में चुनाव कब होंगे
- Bank to deposit 500 rs in Women JDY Account, Check Status, Date
- हीरो कंपनी ने लॉंच की नई इलैक्ट्रिक साइकल, साइकल की रेंज 120 Km